आजमगढ़। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 से 16 फरवरी, 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 उत्कृष्ठ टीमें (मऊ, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, श्रावस्ती, उन्नाव, मिर्जापुर, बाराबंकी, गाजीपुर एवं आजमगढ़) सहित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। तीसरे दिन के मुख्य अतिथि डा0 माधुरी सिंह, सचिव संगिनी/समाजसेवी, आजमगढ़ द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं पुरस्कृत कर किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम-
आज का पहला मैच- वाराणसी बनाम मऊ के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी ने मऊ को 10-00 से पराजित किया। वाराणसी की तरफ से अमृता ने शानदार 04 गोल, शालिनी ने 03 गोनल एवं ऑचल ने 03 गोल किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री लव यादव संस्थापक निमेशिया प्रा0लि0 द्वारा अमृता को दिया गया।
दूसरा मैच- बाराबंकी नाम गाजीपुर के बीच खेला जिसमें गाजीपुर ने बाराबंकी को 05-00 से पराजित किया। बाराबंकी की तरफ से महक ने 02 गोल, माहिनी कोमल एवं नीतू ने क्रमशः01-01 गोल किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री सेराज अहमद सचिव फुटबाल संघ द्वारा महक को दिया गया।
तीसरा मैच- आजमगढ़ बनाम उन्नाव के बीच खेला गया जिसमें उन्नाव ले आजमगढ़ को 03-00 से पराजित किया। उन्नाव की तरफ से शिखा ने 02 गोल वही सोनम ने 1 गोल किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री भूपेन्द्र शर्मा द्वारा शिखा को दिया गया।
चौथा मैच- श्रावस्ती बनाम बलिया के बीच खेला गया जिसमें बलिया ने श्रावस्ती को 04-00 से पराजित किया। बलिया की तरफ से ऑचल, सलोनी, नित्या एवं निर्मला ने क्रमशः 01-01 गोल किया।
आजके निर्णायक- जैक, कर्मवीर एवं कल्पना ने निर्णायक की भूमिका निभाई।