आजमगढ़। जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र में आचार संहिता लगते ही एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार के निर्देश पर नगरों और ग्रामीण बाजारों से बैनर पोस्टर हटाने में कर्मचारी और अधिकारी जुट गए । जहां पुलिस के जवान जगह-जगह और मजदूर बैनर पोस्टर उतारते हुए नजर आए । वही तहसील सगड़ी पर रविवार सुबह आचार संहिता लगने के बाद तहसील पर लगाई गई बैनर पोस्टर को सरकारी ठेकेदार के आदमी उतारने में लगे रहे ।
वहीं पर नगर पंचायत जीयनपुर व अजमतगढ़ में अधिशासी अधिकारी अलका मौर्या के नेतृत्व में जगह-जगह से बैनर पोस्टर हटाने में पुलिस लगी रही । इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी बनी रही । इस संबंध में एसडीएम सगड़ी नरेंद्र गंगवार ने कहा कि हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा । वैसे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों, पुलिस आदि को निर्देशित किया गया है कि गांव बाजार नगरों से तत्काल जो भी बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं उन्हें हटा लिया जाए यदि यह बैनर और पोस्टर नही हटाए गए तो संबंधित विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।