
लखनऊ। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था।
रवींद्र जडेजा के विजयी चौके के साथ टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। उनके चौका मारते ही पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा। देश में बैठे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया। लखनऊ में इस जीत का जश्न मनाया गया। शहर के अलग-अलग इलाकों में पटाखे फोड़कर इसका जश्न मनाया गया।
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” ऐतिहासिक विजय…चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई!
चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।
केशव मौर्य ने टीम इंडिया को दी बधाई
केशव मौर्य ने कहा कि युवा खिलाड़ियों का जोश, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रदर्शन हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। यह जीत न केवल क्रिकेट मैदान पर बल्कि करोड़ों देशवासियों के दिलों में भी उत्साह और जश्न का अवसर लेकर आई है।