
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में प्रसाद के रूप में खिचड़ी चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने सभी संतों, श्रद्धालुओं और भक्तों को मकर संक्रांति की बधाई भी दी।
मुख्यमंत्री औरगोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार की भोर में गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। परंपरागत तरीके से पुण्यकाल में पहली खिचड़ी चढ़ाई गई। मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा है। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी संतों, श्रद्धालुओं और भक्तों को इस पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने और उत्सव का है।
गोरक्षपीठाधीश्वर ने कहा कि इस पर्व को सनातन धर्म के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाते हैं। आज महाकुंभ के भी पहले अमृत स्नान का दिन है। सीएम ने कहा कि देश और दुनिया में महाकुंभ के प्रति अद्भुत आकर्षण देखा जा रहा है। 13 जनवरी को करीब 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।