
मऊ। नगर के पुरानी तहसील स्थित एक कबाड़ के गोदाम में सोमवार की सुबह 10:30 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उठता धुएं का गुब्बार 2.5 किमी दूर से दिखाई दे रहा था। उठता धुआं देख अग्निशमन विभाग की टीम दमकल वाहन लेकर पहुंची और 30 मिनट की मशक्कत से आग पर काबू पाया।
गोदाम में रखा प्लास्टिक और पेपर के लाखों रुपये के कबाड़ जलकर राख हो गए। वहां काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आने के भय ये आसपास के घरों में रहने वाले लोग तत्काल घर से बाहर निकल गए और दुकान में बैठे लोग भी भाग खड़े हुए। पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही थी।