आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के उदैना गांव में बुधवार की सुबह चूल्हे से निकली चिंगारी से पांच  मड़ई जलकर खाक हो गई। आग लगने से पांच परिवारों की पूरी गृहस्थी ही जल कर खाक हो गई। तेज हवाओं के चलते आग भड़क उठी थी और जब तक काबू करने का प्रयास होता तब तक चार मंडई आग की चपेट में आ गई थी।
उदैना गांव निवासी सुरेंद्र निषाद के घर पर बुधवार की सुबह चूल्हे पर भोजन बन रहा था। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से रिहायशी मंड़ई में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तेज हवाओं के चलते आग ने आसपास के चार अन्य व्यक्तियों के मंड़इयों को भी अपने आगोश में ले लिया। अगलगी की इस घटना में गांव निवासी सुरेंद्र निषाद के साथ ही तीर्थराज, इंद्रजीत, रमेश व रामजन्म निषाद की रिहायशी मंड़ई व पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो गई। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पांचों परिवारों की पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो चुकी थी। पीड़ितों के अनुसार अगलगी की इस घटना में पांचों परिवारों का तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।