आजमगढ़। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव निवासिनी वंदना यादव 30 वर्ष की लाश 17 मार्च को घर में ही अधजली हाल में मिली थी।
मृतका के भाई सुदीप यादव निवासी पश्चिम पट्टी थाना अहरौला ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमें भाई ने बहन के पति कन्हैया, ससुर विद्याधर, देवर जयहिंद व सास उर्मिला को नामजद किया था। पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी पति कन्हैया को ओहनी अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।