दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की दरें भी तय कर दी हैं। इस बार चाय और समोसा के लिए 10-10 रुपये तय किए गए हैं। जलेबी की दर 150 रुपये प्रति किलो रखी गई है। सिंगल नॉन एसी कमरों की दर 1150 और डबल बेड की दर 1550 रुपये तय की गई है।
इसके अलावा दो लीटर कोल्डड्रिंक की बोतल की कीमत 90 रुपये, शाकाहारी खाने की थाली 80 रुपये तो मांसाहारी थाली की कीमत 200 रुपये रखी गई है। पानी की आधा लीटर की बोतल 10, एक लीटर की 20 और दो लीटर की 30 रुपये निर्धारित की गई है। इंडिका, वैगन आर, टाटा सूमो, मारुति जिप्सी नाॅन एसी में 1100 रुपये दैनिक तथा तेल रहित और इन्हीं एसी वाहनों की दर 1210 रुपये प्रतिदिन रखी है।
स्कॉर्पियो, टवेरा, इनोवा, बोलेरो नॉन एसी की दर 1294 और एसी वाले वाहनों की दर 1815 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की गई है। ट्रैक्टर ट्राली 484 रुपये प्रतिदिन तेल रहित, मोटर साइकिल द्वारा प्रचार करने पर 400 रुपये प्रतिदिन तेल रहित, साइकिल पर प्रचार करने पर 100 रुपये प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है। एसी वाले सिंगल बेड कमरों की दर 1650 और एसी डबल बेड कमरों की दर 1810 रुपये तय की गई है।