गोंडा। आनंद, उमंग और उल्लास के महापर्व होली में मस्ती का रंग बुधवार से दिखने लगा। त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे तमाम लोगों के दिल में रंग लगाने के साथ गोल्डन गुझिया खाने व खिलाने के अरमान भी हिलोरे मारते रहे। कुछ ने चुपके से खरीदा तो कुछ अपने शुभचिंतकों को गोल्डन गुझिया खिलाने की मनुहार करते रहे कि ऐसे नहीं लेंगे बधाई, गोल्डन गुझिया खिला दो भाई। 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकने वाली गोल्डन देखने व खरीदने लोग परिवारों के संग पहुंचे। मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही।

रंगों के त्योहार होली में गुझिया का अलग ही स्थान है। शुगर फ्री गुझिया व मेवा मिक्स गुझिया के साथ इस बार में गोल्डन गुझिया की भी धमक रही। हालांकि, इसकी कीमत को लेकर भी खूब चर्चा रही। 24 कैरेट के स्वर्ण के भस्म से मिलाकर बनाई गई गोल्डन गुझिया में कश्मीरी केसर व इरानी पिस्ता समेत अन्य विदेशी फ्रूट मिल होने के कारण यह गुझिया 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। जिसकी एक पीस भी 1300 रुपये में है,जिसे देखने व खरीदने के लिए हर कोई लालयित दिखा।

स्‍पेशल है गोल्‍डन गुज‍िया

सिंचाई विभाग के सामने एक मिठाई दुकान के प्रबंधक शिवकांत चतुर्वेदी ने बताया कि गोल्डन गुझिया काफी स्पेशल है, जो उनके यहां ही मिल रही है। इनके अलावा चिलगोजा गुझिया भी चार हजार रुपये किलोग्राम बिक रही है।

लोगों को खूब पसंद आ रही गुज‍िया

कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन से भरपूर चिलगोजा में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स मिलने के कारण इसकी पौष्टिकता भी लोगों को पसंद आ रही है। इनके अलावा शुद्ध देशी घी से निर्मित खोआ,अंजीर,सूजी, बूंदी, बेक्ड,मावा-चाश्नी, मावा-बूंदी की गुझिया लोगों को खूब पसंद आ रही है।