लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने होली और जुमे की नमाज को लेकर हो रही सियासत पर जमकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साथा।

सपा प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, हमारे मुख्यमंत्री जी तीसमारखां हैं, क्योंकि उन्हें तीस से माफी प्रेम है। महाकुंभ पर चर्चा करते हुए अखिलेश ने कहा, तीस की चर्चा मैं इसलिए कर रहा हूं। क्योंकि योगी आदित्यनाथ को तीस से काफी प्रेम है। महाकुंभ में मरे कितने लोग हैं? तीस, कारोबार कितना हुआ? 30 करोड़, पूरे प्रदेश को कितना फायदा होगा 30 गुणा 10 हजार करोड़। इसलिए 30 का आंकड़ा मुख्यमंत्री जी के अलावा कोई और नहीं समझ सकता है।

संभल में मस्जिद ढकने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, तीस तिगाड़ा काम-काम बिगाड़ा। ये जो तिगड़ी है, वही काम बिगाड़ने का कार्य कर रही है।

वहीं सपा प्रमुख ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी ने तो नई स्ट्रैटजी बनाई है कि वोट ही ना डालने दो किसी को। जब वोट ही नहीं पड़ेगा तो गिना क्या जाएगा।