आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन कर किसी ने कहा कि वह एसपी आफिस से बोल रहा है और तुमने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फोर्स भेजनी होगी। इसलिए गूगल पे या फोन पे के जरिये तीन हजार रुपये भेज दो। पीड़ित ने जब एसपी आफिस से जानकारी की तो बताया गया कि वहां किसी ने ऐसा फोन नहीं किया। इसके बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया।

अहरौला के बस्ती भुजबल गांव निवासी मनोज कुमार ने 29 अप्रैल को थाने में मारपीट का एक मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कराने के अगले दिन 30 अप्रैल को उसके मोवाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। काल करने वाले ने कहा कि वह एसपी आफिस से बोल रहा है। उसने कहा कि तुमने अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तो मनोज ने हां में जवाब दिया। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि इस मामले में तुम आरोपियों की गिरफ्तारी चाहते हो। तो भी मनोज ने हां में जवाब दिया। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि जिस नंबर से कॉल गया है उस नंबर पर तीन हजार रुपये भेज दो ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फोर्स भेजी जा सके। एसपी आफिस के नाम पर पैसा मांगे जाने पर मनोज अचंभित हुआ और उसने एसपी कार्यालय फोन कर इस बात की जानकारी करनी चाही तो वहां से बताया गया कि ऐसा कोई काल एसपी कार्यालय से नहीं जाता है। जो कॉल किया वह फ्रॉड है।इसके साथ ही एसपी आफिस से उसे कॉल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा गया। जिस पर मनोज ने अहरौला थाने पहुंच कर दो मोबाइल नंबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।