रिपोर्ट: आशीष निषाद

अतरौलिया, आज़मगढ़। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आगामी मेला एवं अन्य त्यौहारों को लेकर उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर नंदिनी शाह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारीगण, मेला कमेटी के पदाधिकारियों सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह ने कहा कि मेले के दौरान आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों को निर्देशित किया कि मेले की अवधि में विशेष रूप से नगर में साफ-सफाई, चूने का छिड़काव, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि जर्जर तारों को तत्काल बदला जाए तथा नीचे लटके तारों को सही किया जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में डीजे कंपटीशन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। पंडालों के आसपास सीमित ध्वनि स्तर पर ही डीजे बजाने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि सड़क की पटरियां खाली रखी जाएं ताकि आमजन के आवागमन में कोई बाधा न उत्पन्न हो।

थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने कहा कि मेले में हुड़दंगियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा तेज ध्वनि वाले भोपू बजाने या बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क या नालों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा, न ही कोई दुकानदार सड़क पर दुकान लगाएगा।बैठक के दौरान उपस्थित मेला कमेटी के सदस्यों, व्यापारियों एवं संभ्रांत नागरिकों ने अपने-अपने सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किए और प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी महोदया और थानाध्यक्ष ने नगर पंचायत में रूट मार्च कर अतिक्रमण का जायजा भी लिया। अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गयी कि मेले से पहले जल्द से जल्द इसे हटा ले। मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय लोगों को जागरुक भी किया गया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।