आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन और क्षेत्राधिकारी सगड़ी के पर्यवेक्षण में थाना जीयनपुर पुलिस ने प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह और उनके गैंग के सदस्यों के खिलाफ जोन स्तर पर आईआर गैंग पंजीकृत किया है। हालांकि नौ सदस्य गैंग में पहले ही शामिल किए गए थे। इसके बाद 14 दिसंबर को 10 और सदस्यों को गैंग में शामिल किया गया।

ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह और उनके गैंग के सदस्यों पर हत्या, लूट, डकैती, चोरी और धोखाधड़ी जैसे जघन्य अपराध करने का आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंग पंजीकरण करने के लिए रिपोर्ट भेजी थी, इसे पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ के अनुमोदन पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया के आदेश पर जोन स्तर पर आईआर गैंग पंजीकृत किया है। सह अभियुक्त में कुंटू सिंह की पत्नी वंदना सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर कोतवाली जीयनपुर, मुबारकपुर के सरदारपुर गांव निवासी शिवप्रकाश, जीयनपुर के हरई स्माइलपुर गांव निवासी वालकरन उर्फ साधु यादव, करतारपुर निवासी राजेंद्र यादव, छपरा सुल्तानपुर निवासी सिवेश कुमार सिंह, हरई स्माइलपुर निवासी मनोज सिंह, तरवां थाना क्षेत्र के खुटहन गांव निवासी अभिषेक सिंह, हरई स्माइलपुर गांव निवासी रामकरन यादव व मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सुतरही गांव निवासी मनोज सिंह के अपराधिक गतिविधियो पर सतत निगरानी और प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इनका गैंग जोन स्तर पर ‘आईआर-36’ के रूप में सूचीबद्ध किया।

गैंग में जोड़े गए इन सदस्यों के नाम :
कुंटू सिंह की गैंग में तरवां के कबूतरा गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह, जीयनपुर के अतरकच्छा गांव निवासी मोहसिन उर्फ टीपू, अतरकच्छा निवासी फैसल, बरडीहा अतरकच्छा गांव निवासी सरफराज, बघावर (ताहिर पुर) निवासी सुनील सिंह, मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के भदीड़ गांव निवासी मनोहर सिंह, जीयनपुर के आरिफपुर गांव निवासी सूर्यप्रकाश उर्फ घल्लर, समुद्रपुर गांव निवासी रिजवान, छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह, सिधारी के धनकपुर गांव निवासी पंकज पांडेय को उनके क्रिया-कलापों पर सूक्ष्म एवं पैनी दृष्टि रखने के उद्देश्य से गैंग में शामिल किया गया।

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि
पुलिस ने ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह और उनके गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस उसकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखेगी। उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।