आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने बड़ी कार्रवाई में आईआर-42 गैंग को सूचीबद्ध किया है।

गैंग के सरगना सपा विधायक रमाकांत यादव और उनके 15 साथियों को पुलिस ने चिह्नित किया है। यह गैंग हत्या, मिलावटी शराब बनाने और बेचने जैसे जघन्य अपराधों में शामिल था।

रमाकांत यादव और उनके साथियों ने जनपद आजमगढ़, जौनपुर और लखनऊ में कई अपराध के आरोप हैं। पुलिस ने गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गैंग को आईआर-42 के रूप में सूचीबद्ध किया है।

गैंग सदस्यों में रंगेश , सूर्यभान, पुनीत यादव, रामभोज, अशोक, मोहम्मद फहीम, पंकज, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम, सहबाज, नसीम, रविकुमार क्षत्रि और जोयन्ता कुमार मित्रा शामिल हैं।