आज़मगढ़। जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित मां व बेटी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा, फावड़ा बरामद किया है।
शहर कोतवाली के हाफिजपुर निवासिनी जयमूर्ति पत्नी शिवकुमार ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी विद्यावती पुत्री राममिलन , ज्ञानती देवी पत्नी राममिलन, अनुराग व अनुपम पुत्रगण राममिलन द्वारा दि. 7.5.24 को आवेदिका के पुत्र अमित चौहान को गाली देते हुए, सामान तोड़ने फोड़ने व फावड़े से सर पर जान से मारने की नियत से प्रहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई।
गुरुवार को उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दुबे, म0कां0 शिल्पा तिवारी द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता ध्यान्ती उर्फ ज्ञानती पत्नी राममिलन उम्र 40 वर्ष और विद्यावती पुत्री राममिलन निवासीगण हाफिजपुर गल्ला थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को हाफिजपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त 3 डण्डा, 1 फावड़ा, 2 ईंट के टूकड़े बरामद किया गया।