आज़मगढ़। जिले के रानी की सराय थाना की पुलिस ने किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली पीडितां ने 23 अप्रैल को थाना रानी की सराय पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी सोनू राजभर ग्राम विजयपुर थाना जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी मुकदमा की 15 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। गुरुवार को उ0नि0 गोपाल जी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू राजभर उर्फ प्रकाश पुत्र केरा राजभर निवासी विजईपुर थाना मेहनगर आजमगढ़ को बेलइसा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।