
बलिया। जिले के उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव स्थित मातुजी महारानी मन्दिर पर परिवार के साथ नई कार का पूजन अर्चन करने गए वाहन स्वामी के ढाई वर्षीय मासूम बेटा का गाड़ी के दरवाजे के शीशे में गर्दन दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया, खुशी का मौका मातम पसर गया।
मझौवा (चकिया) गांव निवासी रवि ठाकुर नई कार खरीदने के बाद सोमवार को चन्दाडीह गांव स्थित मातुजी महारानी मन्दिर पर परिवार के साथ पूजन अर्चन करने गए थे। गाड़ी का आधा शीशा खुला हुआ था।इसमें रोशन ठाकुर का इकलौता ढाई वर्षीय बेटा रेयांश गाड़ी के दरवाजे के शीशे पर गर्दन रखकर बन्दरो को देख रहा था।
इसी बीच कार चालू करते समय कार का शीशा अचानक बंद हो गया। इसमे मासुम रेयांश की गर्दन कार के दरवाजे के शीशे में दब गई।इससे वह अचेत हो गया। आनन फानन में परिजनो ने उसे नजदीक के प्राथमिक उपचार कराने के बाद मऊ लेकर चले गये।जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बाबत कोई जानकारी नहीं है।