रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के मुइया मखदुमपुर गांव में जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में दलित परिवार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर पार्क में फिर से धरना दिया। इससे पहले 11 नवंबर को भी परिवार ने लगातार दो दिन तक धरना दिया था, जिसे प्रशासन ने आश्वासन देकर खत्म कराया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने के कारण वे एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है कि भू-माफिया ने तहसील प्रशासन और थाना पुलिस की मिलीभगत से उनकी बेशकीमती एक बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की थी। उन्होंने पहले ही दीवानी कोर्ट से स्टे आर्डर ले रखा है और मंडलायुक्त के यहां मुकदमा चल रहा है। बावजूद इसके, प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस भू-माफिया का समर्थन कर रहे हैं। जब उन्होंने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें थाने ले जाकर लॉकअप में बंद कर दिया और धारा 151 के तहत चालान कर दिया।
परिवार का कहना है कि जब तक उनकी जमीन से कब्जा हटाकर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे। इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना दिया है, और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव लगातार बढ़ रहा है।