लखनऊ/ मुरादाबाद। उपचुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। सपा का मज़बूत किला कहे जाने वाली इस सीट सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने एक लाख से अधिक वोटों से एकतरफा जीत हासिल की। मुस्लिम बहुल आबादी में बीजेपी की जीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दावा है कि इस सीट पर मुस्लिम वोटरों ने खुलकर कमल को समर्थन दिया है।
कुंदरकी सीट मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है। इस सीट पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है। लेकिन इस बार यहां एकतरफा बीजेपी की लहर दिखाई दी। बीजेपी इस सीट पर एक लाख से ज्यादा के अंतर से चुनाव जीत गई। इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच जिस तरह का मुकाबला देखने को मिला उसके बाद ये माना जा रहा कि इस बार मुस्लिम वोटरों ने भी बीजेपी को खुलकर समर्थन किया।
‘हिंदू मुस्लिम मिल गया, कुंदरकी में कमल खिल गया’
यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने भी बीजेपी को मुस्लिमों का वोट मिलने का दावा किया। उन्होंने एक्स पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘हिंदू मुस्लिम मिल गया, कुंदरकी में कमल खिल गया’. जिसकी वजह से रामवीर सिंह की जीत हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक मतदाताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं हैं।
65 प्रतिशत मुस्लिम आबादी
कुंदरकी सीट पर 31 साल से बीजेपी चुनाव जीत नहीं पाई थी। 65 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं के होने की वजह से इस सीट पर कभी सपा तो कभी बसपा चुनाव जीतती रही है। लेकिन अब बीजेपी ने इस सूखे को खत्म कर दिया है।
रामवीर पर भाजपा ने चौथी बार लगाया था दांव
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने रामवीर सिंह पर चौथी बार दांव लगाया था। भाजपा ने उन्हें कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार प्रत्याशी बनाया था। एक बार देहात विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, तीनों बार वह विधानसभा पहुंचने में नाकामयाब रहे हैं। अब उनपर 31 साल से चला आ रहा भाजपा की हार का सूखा समाप्त करने की चुनौती थी।