आजमगढ़। जिला मंडलीय चिकित्सालय में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य आजमगढ़ आई एन तिवारी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके बाद मेडिकल के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करने के लिए ज़िला अस्पताल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा एक रैली निकालकर मच्छर न पनपे इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया।

यह रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर मुरली टॉकीज होते हुए शिवली कॉलेज होते हुए पुनः जिला अस्पताल में आकर समाप्त हुई। मीडिया से बातचीत में A CMO अरविंद चौधरी ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला मंडली चिकित्सालय में अपर स्वास्थ्य निदेशक आजमगढ़ आई एन तिवारी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया तत्पश्चात बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गोष्ठी गोष्ठी में जन जागरूक से लेकर गांव गांव घर घर तक साफ़ सफ़ाई मच्छर न पनपे इसके लिए लोगों को समझाया गया और इसके बाद लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली गई। रैली के दौरान कुछ जगहों को चिन्हित की भी किया गया है जहां-जहां पर मच्छर ज्यादा पनपते हैं उनके लिए हम लोगो ने आदेशित भी किया है मलेरिया डिपार्मेंट जिला पंचायत मिलकर उसे जगह पर दवा का छिड़काव करके साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें आगे उन्होंने बताया कि इससे डेंगू रोग या मलेरियारोग से बहुत बचाव होगा फीवर के केश कम होंगे इसलिए लोगों को जागरूक किया गया।