आज़मगढ़। जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस ने तीन दिन पूर्व बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर मारपीट में एक बाराती की मौत के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का टुकड़ा बरामद किया है।
वादी प्रमोद कुमार पुत्र रामचरन सा0 सोनवारा थाना रानी की सराय ने थाना तहबरपुर पर लिखित तहरीर दिया कि वादी के भाई प्रदीप पुत्र रामचरन जो कि अपने दोस्तो दिवसलाल पुत्र राजकुमार उर्फ अशोक व प्रमोद पुत्र बिट्टू प्रसाद के साथ अपनी बाइक से बारात मे ग्राम भुईधरपुर गया था, जहा डीजे वाले के साथ डीजे बजाने को लेकर विवाद होने तथा अपने दोस्त दिवसलाल व प्रमोद के साथ अपनी बाइक से वापस आते समय रास्ते में विपक्षीगण द्वारा पीछा करते हुए तहबरपुर बाजार मे घेरकर बास से मारकर प्रदीप की हत्या कर दी गयी तथा साथ मे आ रहे दिवस लाल व प्रमोद को मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। इसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। रविवार को थानाध्यक्ष मधुपनिका मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र सरोहन निवासी ग्राम चकिदी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को नैपुरा मोड़ नहर के पास से समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त 01 बांस बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।