आजमगढ। जिले के फूलपुर कोतवाली पुलिस ने किशोर का अपहरण करने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।
बीते 12 अप्रैल को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी के पति की बुआ के बडे लड़के ने 01 लडकी के साथ कोर्ट मैरिज शादी किया । जिसकी रंजिश के चलते लडकी के घर वालों ने बुआ के छोटे लड़के अवनीश को पन्नेलाल, संदीप, आकाश, व पिन्टू व सिन्टू व कुछ अज्ञात लोगों मिलकर मारापीट तथा जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गये। जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0- 175/24 धारा 34,364,427,452,506 आईपीसी बनाम पन्नेलाल पुत्र अज्ञात,संदीप पुत्र अज्ञात, आकाश पुत्र अज्ञात, पिन्टू पुत्र अज्ञात, सिन्टू पुत्र अज्ञात व कुछ अज्ञात लोग नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रज्जन द्विवेदी के द्वारा की जा रही थी। शनिवार को उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अपहृत किशोर को लेकर खान्जहापुर तिराहे से कही जाने वाले है इस सूचना पर उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह द्वारा अभियुक्त मंगला प्रसाद उर्फ पिन्टू ग्राम कोरई खुर्द थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, कुनाण उर्फ सिन्टू ग्राम कोरई खुर्द थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, पन्नालाल निवासी बनुआडीह थाना खुटहन जनपद जौनपुर, संदीप गौतम निवासी बनुआडीह थाना खुटहन जनपद जौनपुर, दीपक कुमार निवासी बनुआडीह थाना खुटहन जनपद जौनपुर और आकाश गौतम निवासी खुटहन थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत किशोर को बरामद किया गया।