रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के मेंहनगरथाने की पुलिस ने 6 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या करने वाली हत्यारोपी मां को सीएचसी मेंहनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वादी जीयालाल पुत्र बरसाती यादव निवासी ग्राम गौरा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरी बहू सरोज यादव पत्नी सुनील यादव अपने पति पर शक करती थी, उसी बात को लेकर दिनांक 09/06/2025 को दोनो पति-पत्नी आपस में कहासुनी किये थे। दिनांक 09/06/2025 को समय करीब 20.30 बजे मेरी बहू सरोज यादव ने गुस्से मे आकर अपनी पुत्री शानवी उर्फ किट्टू उम्र पाच वर्ष तथा पुत्र कार्तिक उर्फ शिनू को बुरी तरह से मारा पीटा।  जिससे बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये, शोरगुल की आवाज सुनकर परिवार के लोग बहू सरोज यादव के कमरे मे गये तो दोनो बच्चे घायल अवस्था मे पडे थे, दोनो को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया तो शानवी उर्फ किट्टू कि दौराने इलाज मृत्यु हो गयी तथा कार्तिक उर्फ शिनू का अस्पताल में इलाज चल रहा, जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने आरोपी  सरोज यादव पत्नी सुनील यादव निवासी गौरा थाना मेंहनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आज  निरीक्षक अपराध जय प्रकाश यादव मय हमराह, म0का दीक्षा मिश्रा के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता सरोज यादव सीएचसी मेंहनगर से गिरफ्तार कर लिया।