आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस ने दोस्त को शराब पिलाकर पुल के नीचे फेंककर हत्या करने वाले आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।
बीते 26.04.2024 को वादिनी मुकदमा पूनम देवी पत्नी स्व0 सुरेन्द्र यादव ग्राम देवरिया पंडित पो0 देवरिया बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीरी दिया गया कि वादिनी के पति सुरेन्द्र यादव रोजगार हेतु घर से जोधपुर राजस्थान के लिए निकले थे कि रास्ते मे उनके दोस्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र झिनकू यादव, वादिनी के पति को मोटर साइकिल पर बैठाकर जहांगीरगंज, नेवरी व बावली चौक शराब के ठेके पर ले जाकर शराब पिलाया तथा शराब पिलाकर उसको कनैला पुल के नीचे फेंक कर हत्या कर दिया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 143/23 धारा 302/201 भादवि0 बनाम धर्मेन्द्र यादव पुत्र झिनकू यादव सा0 हकीमपुर रामबाग थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष वीरन्द्र कुमार सिंह की जा रही है ।
मंगलवार को थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र झिनकू यादव सा0 हकीमपुर रामबाग थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 24 वर्ष को छितौनी मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।