रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने युवक को चाकू मारकर घायल करने  के मामले में फरार चल रहे  एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दो मई को विपक्षीगण अभिषेक सरोज पुत्र बृजलाल सरोज, अजय सरोज पुत्र बृजलाल सरोज  निवासीगण ग्राम अम्बरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी मुकदमा  मीरा देवी पत्नी रमेश राजभर ग्राम अम्बरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़  के लडके राज पुत्र रमेश राजभर को भद्दी-भद्दी गाली गलौज देते हुए मारपीट की गयी। तथा जान से मारने की नियत से चाकू से प्रहार कर   बाँह व कमर में गम्भीर चोंट आई । इस संबंध में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई।
रविवार को उ0नि0 ज्ञान प्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अजय सरोज पुत्र बृजलाल सरोज ग्राम अम्बरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को फैजुल्लाहपुर मोड़ अम्बेडकर मूर्ति के पास से  गिरफ्तार कर लिया।