आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद स्थित शीतला माता मंदिर में घर से भागे प्रेमी युगल को परिवार वालों ने शादी करा दिया । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव की रहने वाली रविता प्रजापति को बीती रात में पिंटू प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी शेखपुरवा भगा ले गया था।  जिसे देर रात रानी कि सराय पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ के दौरान प्रेमी युगल ने बताया कि हम लोग घर से भागे है। जिसके बाद  रानी की सराय पुलिस ने दोनों के घर वाले को सूचना दिया।   दोनों पक्षों के परिवार के लोग बुधवार की सुबह रानी की सराय थाना में पहुंच कर आपस में शादी करने पर रजामंद हो गए । पुलिस ने दोनों परिवारों के लोगों को प्रेमी युगल को सौंप दिया । दोनों परिवार के लोगों ने थाना से सीधे निजामाबाद शीतला माता मंदिर पर पहुचे और प्रेमी युगल की शादी करा दी।  निजामाबाद क्षेत्र में हुई शादी की पूरे क्षेत्र में चर्चा है।