रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी जयहिंद चौहान को पुलिस ने हाफिजपुर मोड़, ग्राम चन्दौका से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया। उक्त मामले में 28 मई की रात 10 बजे के बीच शेखपुरा गांव में दुर्गा चौहान के बेटे आलोक चौहान पर हमला हुआ। दुर्गा चौहान ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तुरकौली झझवा से दिनेश चौहान के घर बरात आई थी। आलोक ने बारातियों को पानी दिया, लेकिन इस दौरान जयहिंद चौहान, आकाश चौहान और विकास चौहान ने आलोक को गाली-गलौज शुरू कर दी। आलोक के मना करने पर जयहिंद चौहान ने जान से मारने की नीयत से उसकी पीठ में चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आलोक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। शहर कोतवाल शशि मौली पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तुरकौली झझवा गांव निवासी आरोपी जयहिंद चौहान को गिरफ्तार कर लिया।