आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के उपटापार बांसगांव (भुलई नगर) में एक ब्यूटीशियन छात्रा ने बृहस्पतिवार की रात अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे के सहारे फंदा लगा लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही अतरौलिया थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतरवाकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

मृतक की मां सरस्वती देवी ने बताया कि रोज की तरह खुशबू (19) रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह जब परिजन उठे तो खुशबू के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। सरस्वती ने कई बार बाहर से आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसकी सूचना अतरौलिया थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने कुंडी तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। पुलिस ने तुरंत उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खुशबू तीन भाइयों की इकलौती बहन थी और घर पर रहकर ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी। मौके पर फोरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल कर लौट गई। अतरौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतका ने क्यों आत्महत्या की यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।