आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव में ननिहाल में रहने वाले किशोरी नेहा (16) किसी बात से नाराज होकर 14 मई 2024 को घर से लापता हो गई। नाना ने बरदह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जब लड़की का पता नहीं लगा सकी तो एसएसपी ने मामले की जांच एएचटी थाना प्रभारी अभय राज मिश्रा को सौंपी। एएचटी थाना की टीम ने इंस्टाग्राम के जरिये लड़की को 24 जून 2025 को बिहार के नवादा जिले से ढूंढा।

एएचटी थाना प्रभारी अभयराज मिश्रा ने बताया कि घर से निकलने के बाद नेहा ट्रेन से जौनपुर पहुंची और वहां से वह प्रयागराज गई। प्रयागराज से वह ट्रेन के जरिये गुजरात के अहमदाबाद पहुंची। वहां उसने एक होटल पर खाना खाया। इसके बाद उसने होटल में काम करने वाली एक महिला से कहा कि उसका कोई नहीं है अगर कोई काम हो तो वह उसे बताए। उसने उसे होटल में उसे काम दिला दिया। कुछ दिन होटल में काम करने के बाद उसका उस महिला से विवाद हो गया। वहां से अलग होकर वह वहीं पास में ही रहने वाले सब्जी विक्रेता के पास पहुंची। सब्जी विक्रेता ने उसकी शादी अपने उस भाई दीपक साव से करा दी। जिसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। शादी के बाद नेहा पति के साथ बिहार के नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के नदसेना गांव आ गई। इस बीच वह गर्भवती हो गई। वहीं एएचटी टीम को इंस्टाग्राम के जरिये नेहा के बिहार में होने की जानकारी मिली। इस पर टीम नदसेना पहुंची और नेहा को उसके पति दीपक के साथ पकड़कर आजमगढ़ लाई। यहां पर पुलिस ने नेहा का मेडिकल कराया और पहले से धारा 363 और पॉक्सो एक्ट के साथ ही धारा 366 और 376 की वृद्धि की। दीपक को रिमांड में लेकर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।