रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के  जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद बाजार से लेकर मंगरूगंज बाजार तक शुक्रवार की रात को चोरों ने एक सराफा, एक मोबाइल और एक मेडिकल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये के कीमती सामान उठा ले गए। जबकि दो अन्य दुकानों में भी चोरी का असफल प्रयास किये, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुची और जांच पड़ताल में जुट गई है। 

अनजान शहीद बाजार में  बाबूलाल पुत्र फौजदार की सराफा, जावेद अख्तर की मेडिकल स्टोर और हाशिम की मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए।तीनों दुकानों से चोर नगदी समेत लाखों रुपये का सामान उठा ले गए। वहीं दो अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर बाजार के लोगों की भीड़ जुट गयी। मोबाइल से चोरी की घटना का वीडियो बना रहे लोगों को फोटो लेने से पुलिस ने रोक दिया। जीयनपुर कोतवाल का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।