
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में 150 फुटा रोड पर बुध बाजार के पास एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मौके से संचालिका और पांच ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। दो महिलाओं को मुक्त कराया गया है।
पांच महीने से चल रहा था देह व्यापार
फ्लैट में पांच महीने से देह व्यापार चल रहा था। लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो छापेमारी की गई। सात मोबाइल, 52 सौ रुपये और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डेढ़ सौ फुटा रोड पर बुध बाजार के पास एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट में देह व्यापार चल रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा।
पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को मुक्त कराया। पांच ग्राहक और संचालिका को पकड़ लिया गया। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। मामले में सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।पुलिस जांच में पता चला है कि महिला संचालिका पिछले पांच महीने से किराए पर फ्लैट लेकर देह व्यापार चला रही थी। महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर यहां बुलाया जाता था। ग्राहकों से देह व्यापार कराकर मोटी रकम वसूली जाती थी। इससे स्थानीय लोग परेशान थे।