रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के छोटी सरयू नदी के किनारे बुधवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ग्रामीण छोटी सरयू नदी के किनारे गए थे, तभी उन्होंने एक युवक का शव देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान महराजगंज थानां क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव निवासी बिंदेश्वरी पुत्र स्व0 रामनवल के रूप में हुई। इसी दौरान मृतक की बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली।  शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महराजगंज कोतवाल विनय कुमार मिश्र ने बताया कि एक युवक का शव सरयू नदी में मिला है। शव पर कही भी चोट के निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।