
आगरा। राज्यसभा में मेवाड़ के सम्राट राणा सांगा को सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा गद्दार कहे जाने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला सभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने रामजीलाल सुमन की जीभ काटकर लाने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपने हाथों में नोट की गड्डियां थामी हुई थीं। उन्होंने कहा कि राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सुमन को अपना डीएनए टेस्ट कराना चाहिए।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने शनिवार को राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर विचार व्यक्त करते हुए राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी पर शहर ही नहीं देश मे उनके विरुध्द उबाल देखने को मिला था।
हरीपर्वत थाना में सांसद सुमन के खिलाफ दी तहरीर
रविवार सुबह अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में हिंदुओं को गद्दार राणा सांगा की औलाद कहने पर हरीपर्वत थाना में तहरीर दी। हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप सुमन पर लगाया गया है। इसके बाद महासभा ने स्पीड कलर लैब के सामने रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका।
जीभ काटने की घाेषणा, एक लाख रुपये का इनाम
महासभा की महिला सभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने रामजीलाल सुमन की जीभ काटने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। रामजीलाल सुमन से अपना डीएनए टेस्ट कराने को कहा। हिंदू महासभा ने रामजीलाल पर 24 घंटे मे मुकदमा दर्ज न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।