
प्रयागराज। महाशिवरात्रि से दो दिन पहले सोमवार को भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा और दिन में चार बजे तक एक करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे। यह लगातार 10वां दिन रहा, जब रोजाना एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया। इसी के साथ कुल स्नानार्थियों की संख्या 63 करोड़ पार हो गई है। बुधवार को महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा। ऐसे में इन दो दिनों में जैसे हर कोई संगम में पुण्य की डुबकी लगा लेने को आतुर दिख रहा है और हर कदम संगम की तरफ बढ़े जा रहे थे। सोमवार को भोर से ही श्रद्धालुओं का रेला लगा गया था और दिन बढ़ने के साथ भीड़ भी बढ़ती गई।
इसका नतीजा रहा कि दिन में चार बजे तक ही 1.05 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। मेला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 15 फरवरी से रोजाना हर रोज एक करोड़ से अधिक लोग स्नान कर रहे हैं। इस तरह से सोमवार को 10वां दिन रहा जब रोजाना स्नान करने वालों की संख्या एक करोड़ को पार रही। वहीं रविवार तक कुल 62.06 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। इस तरह से सोमवार को शाम चार बजे तक कुल 63.11 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। चूंकि अब मेला समाप्त होने में सिर्फ दो दिन शेष हैं। इसमें भी आखिरी दिन यानि, बुधवार को महाशिवरात्रि स्नान पर्व है। ऐसे में मंगलवार एवं बुधवार को और अधिक भीड़ के आसार हैं।