आज़मगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने को क्षेत्र के बीनपारा निवासी और शिब्ली कॉलेज के पूर्व प्रबंधक के घर की कुर्की की। धोखाधड़ी और गबन के मामले में कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया।
शिब्ली कॉलेज के पूर्व प्रबंधक अब्दुल कयूम पर शहर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। सरायमीर के बीनपारा निवासी पूर्व प्रबंधक फरार चल रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर उनके घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बावजूद पूर्व प्रबंधक हाजिर नही हुए। इस पर कोर्ट ने कुर्की का आदेशजारी कर दिया। सोमवार को कोतवाली पुलिस बीनपारा पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की। शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक उमेश चंद्र यादव ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई के बाद सामान कोतवाली आजमगढ़ ले जाया जा रहा है।