

आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के माधव पट्टी गांव में घर में सेंध काटकर चोरो ने लाखों रुपए के जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ितो को सुबह हुई। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के माधव पट्टी गांव में लोटन राम पुत्र राजवली निवासी माधव पट्टी थाना निजामाबाद के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से सेंध काटकर बक्से में रखे पचास हजार नगद और दो अंगूठी, दो मंगल सूत्र, 3 पायल, एक चांदी की सिकड़ उठा ले गए है। परिवार के लोगों को जब सुबह जानकारी हुई तो गांव में लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी । घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निजामाबाद सच्चितानंद यादव और चौकी प्रभारी फरिहा मनोज कुमार सिंह अपने हमराहियो के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है।
