महाकुंभ नगर। प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। वह इस्कॉन के शिविर में जाएंगे और बंधवा स्थित लेटे हनुमान जी का दर्शन भी करेंगे। इसके लिए इस्कॉन की तरफ से व्यापक तैयारि‍यां की गईं हैं।

इस्‍कॉन के शिविर में गौतम अदाणी भंडारा प्रसाद स्थल पर कुछ देर अपनी सेवा देंगे। अदाणी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। अदाणी समूह इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है।

श्रद्धालुओं को महा प्रसाद बांट रहा अदाणी समूह

प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महा प्रसाद का वितरण अदाणी समूह की ओर से क‍िया जा रहा है। इसके अलावा एक करोड़ आरती संग्रह का वितरण किया जा रहा है। गौतम अदाणी इन सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता देंगे। इस दौरान व‍ह संगम में आस्‍था की डुबकी भी लगाएंगे।

आपको बता दें क‍ि उद्योगपति गौतम अदाणी महाकुंभ में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं को निश्शुल्क भोजन करा रहे हैं। भोजन में रोटी, दाल, चावल, सब्जी और मिठाई दी जा रही है। इसके लिए अडानी ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के साथ हाथ मिलाया था। डीएसए ग्राउंड के पास महारसोई बनाई गई है, जहां प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार क‍िया जा रहा है।

यहां 1,800 लोगों को साफ-सफाई व व्यवस्था संचालन के लिए तैनात किया गया है। प्रयागराज जंक्शन के पास इसका संचालन किया जा रहा है। इससे जंक्शन आने-जाने वाले व खुशरोबाग में रुकने वाले लोगों को महाप्रसाद ग्र‍हण कर रहे हैं।

गौतम अदाणी ने शेयर क‍िया था पोस्‍ट

कुछ द‍िनों पहले अदाणी ने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात की और एक फोटो भी पोस्ट की थी। लिखा था कि स्वामी जी से मिल कर सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ। सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है। सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है।अदाणी ग्रुप महाकुंभ के दौरान दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है। इससे वह आसानी से यात्रा कर रहे हैं। गोल्फ कार्ट (जिसे वैकल्पिक रूप से गोल्फ बग्गी या गोल्फ कार के रूप में जाना जाता है) एक छोटा मोटर चालित वाहन है। इसे गोल्फ मैदान में गोल्फरों को आवागमन के लिए उपयोग में लाया जाता है।