रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़।जिले के  गंभीरपुर पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि 19 मई को पुष्पा, निवासी शंकरपुर, थाना बरदह की शिकायत पर ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। मंगलवार को एसआई विजय कुमार शुक्ला की टीम ने गोसाईं की बाजार नहर पुलिया से विनय कुमार उर्फ सुरेंद्र (25) और विनीत कुमार उर्फ विशाल (23) को गिरफ्तार किया। तीसरा अभियुक्त सिकंदर भाग निकला। आरोपियों ने 8-9 माह पूर्व मोटरसाइकिल चोरी कर जौनपुर में बेचने की बात कबूली, जिसका मुकदमा दर्ज है। दोनों के पास से ट्रॉली, दो मोबाइल, 1130 रुपये, दो पैन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है।