
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने एक अपराधी को तमंचा कारतूस और चोरी के नकद रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आशिफ अहरौला थाना क्षेत्र के सोफीगढ़ गांव का निवासी है।
जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार फूलपुर कोतवाली पुलिस की टीम ग्राम भेड़िया शिव मंदिर के सामने चकअल्लाह रोड के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक को संदेह होने पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 20 मार्च व 20 मई को क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में वह शामिल था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आशिफ एक शातिर अपराधी है, जिस पर हत्या, पशु क्रूरता, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की रकम 2500 रुपये, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया।
फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है।