रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही इसमें शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर गांव का बताया जा रहा है। जिसमें देखने में आ रहा है कुछ लोग महिलाओं को मारपीट रहे हैं। महिलाओं के चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। 

उक्त लोगों द्वारा मारपीट कर महिलाओं को घायल कर दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि यह पट्टे की जमीन का मामला है। जिसमें राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराया था। निस्तारण के बाद रात में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही एक लोगों की गिरफ्तारी भी हो गई है। जल्द ही दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।