रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़।  प्रधान पद के चार एवं बीडीसी के एक पद पर के लिए बुधवार की सुबह मतदान शुरू हो गया। मिर्जापुर ब्लाक के संजरपुर में और अहरौला के मतलूबपुर में सुबह से ही मतदाता पहुंचने लगे। बूथ पर भीड़ कम दिखी। संजरपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद का उपचुनाव हो रहा है। दो प्रत्याशियो के बीच कांटे की टक्कर है। पोलिंग बूथ संजरपुर के जूनियर और प्राथमिक स्कूल पर बना है, यहां पर 5400 मतदाता हैं। सुबह से ही मतदान करने के लिए लोग बूथ पर पहुंचने लगे। हालांकि भीड़भाड़ नहीं रही। उपचुनाव के कारण वोटरों का उत्साह कम रहा। निजामाबाद तहसीलदार केशव प्रसाद, सरायमीर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने बूध का निरीक्षण किया। अहरौला के मतलूबपुर में भी कड़ी सुरक्षा में मतदान चल रहा है।