
रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस ने रविवार को दहेज हत्या में वांछित 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी को तेजापुर पेड़ुका बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शनि अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ 14 जून 2023 को लेदौरा (बलुहवा) गांव निवासी हरवा ने थाने में तहरीर दी गई थी। शनि के ससुर ने आरोप था कि बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला दिया। पुलिस ने मामले में रूदल निषाद, शिवकुमार उर्फ राजकुमार, चनावती देवी, शनि और वंदना के खिलाफ केस दर्ज किया। मामले में पहले ही चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो आरोपी शनि और वंदना लगातार फरार थे इनके ऊपर एसपी ने 21 जुलाई 2024 को 10 हजार रुपए ईनाम घोषित किया था।