संभल । जिले में खग्गुसराय सराय में 46 साल बाद मंदिर के द्वार खोले गए हैं। डीएम-एसपी के चलाए गए अभियान में पता चला कि मंदिर बंद है। मौके पर पहुंच कर मंदिर को खोलवाया है। मंदिर की साफ सफाई शुरू की है। इस दौरान कुआं भी मिला है। कुंए को भी जल्द खोलने का कार्य होगा। मंदिर रस्तोगी परिवार के कुलगुरु का बताया जा रहा है।
डीएम ने बताया कि आज सुबह अभियान चलाया गया है। इस दौरान बिजली चोरी की बात सामने आई। मस्जिदों में बिजली चोरी की जा रही है। इस बीच मदिर के बंद होने की बात सामने आई। इस पर मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की गई। मंदिर के द्वार खुलवाए गए। मंदिर की साफ सफाई की। इस दौरान कुआं भी मिला है। डीएम ने कहा कि अवैध कब्जादारों का ऐक्शन लिया जाएगा। ऐसे लोगों को पाबंद किया जाएगा।