
बागपत। आठ बच्चों के पिता से शादी करने मेरठ से दो बच्चों की मां रटौल पहुंच गई। पुलिस ने देर रात समझा बुझाकर महिला को मेरठ लौटा दिया। दिन भर यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।
यह है पूरा मामला
रटौल का एक व्यक्ति आठ बच्चों का पिता है। वह पिछले लगभग चार माह से मोबाइल फोन पर मेरठ निवासी एक महिला से बात कर रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते महिला अपने साथ आधा दर्जन युवकों को लेकर सोमवार देर शाम मेरठ से रटौल पहुंच गई। वह प्रेमी के मकान पर जाकर शादी करने की जिद पर अड़ गई। महिला को देख प्रेमी के स्वजन सकते में आ गए। उन्होंने महिला को सच्चाई से अवगत कराया और उसे वापस जाने का आग्रह किया।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। महिला वहां से सीधे रटौल चौकी पहुंची और पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस प्रेमी को चौकी ले आई और दोनों पक्षों की बात सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि जब महिला को पता चला कि प्रेमी आठ बच्चों का पिता है तो वह वापस जाने के लिए पैसे मांगने लगी। वहां मौजूद ग्रामीण व स्वजन पैसे देने से इनकार करने लगे।
रटौल चौकी इंचार्ज संजय कुमार पूनिया ने महिला को समझाया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। रात करीब एक बजे पुलिस ने उसे समझाकर वापस भेज दिया।