
उन्नाव। हसनगंज के न्योतनी कस्बा के मोहल्ला दयानंद नगर का रहने वाला 22 साल के रंजीत चौरसिया के कारनामे से हर कोई हैरान रह गया। उसने इंस्टाग्राम पर व्यूज पाने व फॉलोअर्स संख्या बढ़ाने के लिए एक खतरनाक वीडियो बनाया।
पहले वह कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर कुसुंभी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लेट गया फिर ऊपर से गुजरी वंदे भारत का वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर उसके द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल हुआ तो जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पिता का दावा है कि बेटे ने पटरी पर लेटकर वीडियो बनाई नहीं बल्कि एडिट कर वीडियो पोस्ट किया है।
मेला देखने गया तो बनाई वीडियो
जीआरपी एसओ अरविंद पांडेय ने बताया कि रंजीत सोहरामऊ स्थित एक ऑनलाइन शापिंग कंपनी के गोदाम में काम करता है। इसके अलावा व यूट्यूबर भी है। तीन अप्रैल को वह अजगैन के कुसुंभी में मेला देखने गया था।
वहीं, उसने कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर ट्रैक के बीच लेटकर ऊपर से गुजरी वंदे भारत ट्रेन का वीडियो बनाया। उसने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। सोमवार को उसका यह वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की गई तो रविवार रात रंजीत को उसके घर से पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ में उसने वीडियो बनाने की बात स्वीकार की है। वहीं रंजीत द्वारा वीडियो को एडिट कर पोस्ट करने की चर्चा है।
जीआरपी एसओ अरविंद पांडेय ने बताया कि उसके मोबाइल को जांच के लिए फाेरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। यदि वीडियो एडिट कर डाला गया है तो जांच में सच सामने आ जाएगा। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
पिता बोले, बेटे ने नहीं बनाया वीडियो
रंजीत के पिता सुकुरू ने बताया कि उसका बेटा करीब तीन साल से इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाता है और एडिट कर उसे अपने अकाउंट पर डाल रहा है। रेलवे लाइन का जो वीडियो है वह भी एडिट किया हुआ है।
उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर 1008 वीडियो पड़े हैं। उसके 50 हजार फॉलोअर हैं। रंजीत चार भाईयों में बड़ा है। वीडियो बनाने के साथ सोहरामऊ की एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के गोदाम में नौकरी भी करता है। छोटे भाई मनीष, कुलदीप, मंजीत पढ़ाई करते हैं। पिता ने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूटी है, जिससे घर में चारपाई पर पड़ा रहता है। बेटा ही कमाकर परिवार का गुजारा चलाता है।