रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। होली और रमजान एक साथ पड़ने की वजह से पुलिस बेहद चौकन्ना है। खासकर ऐसे गांवों में विशेष सतर्कता बरती जा रही हैं, जहां हाल के कुछ वर्षों में होली खेलने के दौरान विवाद हो चुका है। इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अभी से पुलिस अलर्ट हो गई है। सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे नजर रखी जा रही है। भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।

रंगों के पर्व होली और होलिका दहन की तैयारी शुरू हो गई है। 1811 ग्राम पंचायतों और 16 नगर निकायों में इस साल 3630 जगहों पर होलिकाएं जलेंगी। जिला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे तीन जोन में और आठ सेक्टर में बांटा गया है।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब व एक्स सहित सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए  गए हैं। साथ ही सभी थाना प्रभारियों से कहा है कि किसी भी गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर रेलवे ट्रैकों की भी निगरानी की जाए।

इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों के अकाउंटों की विशेष निगरानी की जाए। एसएसपी ने कहा कि जनपद में होलिका दहन 13 मार्च को और रंग 14 मार्च को खेला जाएगा। पुलिस की ओर से होलिका दहन के लिए 194 स्थलों को अति संवेदनशील और 200 जगहों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है।

उन्होंने कहा कि होली के दिन ही जुमे की नमाज भी अता की जाएगी। इसलिए शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए सभी थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है। इसलिए इसे शांति पूर्ण ढ़ंग से मनाए। जिन्हें रंग पसंद नहीं हैं, ऐसे स्थान पर जाने से परहेज करें ताकि विवाद उत्पन्न ही न हो।

बनाई गई होलिका समिति : जिले में जहां भी होलिका दहन होगा वहां होलिका समिति बनाई गई है। कमेटी यहां उपस्थित होकर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण कराने के लिए एसएसपी हेमराज मीना ने निर्देश दिए। जिन स्थानों पर पूर्व मेंं घटना घट चुकी है, वहां का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। पहले जिन लोगों ने विवाद किया है उन्हें पाबंद भी किया गया है।