
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। भूमि विवाद को लेकर दीवानी के वकील को उसके पट्टिदारो ने धमकी दी है। वकील की तहरीर पर नगर कोतवाली की पुलिस दो लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर निवासी जितेंद्र यादव दीवानी में वकील हैं बार एसोसिएशन में सहमंत्री हैं। जितेंद्र यादव के चाचा हरसिंह यादव ने अपनी भूमि दो साल पूर्व जितेंद्र को दान कर दी है। जिससे उनके पट्टिदार धर्मेंद्र उर्फ बबलू यादव, नितेश यादव उर्फ पप्पू यादव पांच मार्च को फोन पर धमकी दी। उस समय जितेंद्र यादव दीवानी कचहरी में थे। जितेंद्र की तहरीर पर नगर कोतवाली की पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।