
रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के रानी की सराय ब्लाॅक क्षेत्र में नहर टूटने से किसानाें की फसल डूब गई है। किसानों की 20 बीघा फसल डूबने से नुकसान हुआ है। किसानों ने मुआवजे की मांग की है।
रानी की सराय ब्लाॅक क्षेत्र से शारदा सहायक खंड-32 नहर गुजरी है। किसानों का कहना है कि नहर में पानी छोड़े जाने से पूर्व इसकी सफाई में लापरवाही बरती गई है। इस कारण पानी छोड़ते ही जगह-जगह से नहर में रिसाव होने लगा। किसानों ने कुछ स्थानों पर नहर को बांध दिया, लेकिन कुछ स्थानों पर सफलता नहीं मिली। दो दिन पूर्व अल्लीपुर गांव में नहर का तटबंध कटने से 20 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। पीड़ित किसान लालमन यादव, संजय यादव, मनोज यादव, अरविंद यादव, सजनू यादव, मोहन यादव, श्याम लाल, सुनील, लल्लू आदि ने बताया कि गेहूं की अभी 10 दिन पहले बोआई हुई थी। कुछ गेहूं अभी जम रहे थे तो कुछ अभी मिट्टी के अंदर ही पड़े थे। यह यह बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने कहा कि मुआवजे की मांग की है।