
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं। स्कूल कायाकल्प में आजमगढ़ जिला टॉप-10 में शामिल है। यहां 19 पैरामीटर पर 99.78 फीसदी काम कराए गए हैं। यही वजह है कि जिले का नाम प्रदेश की सूची में आठवें और मंडल में पहले नंबर पर है।
जिले में कुल 2706 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। 2697 स्कूलों में कायाकल्प कराया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, 19 पैरामीटर पर कुल 99.78 फीसदी काम हुआ है। बाकी काम या तो चल रहा है या पूर्ण होने की स्थिति में है। आंकड़ों के अनुसार, पेयजल और ब्लैकबोर्ड का सौ फीसदी काम हो चुका है। यानी 16 से 19 पैरामीटर पर 2697 विद्यालयों में कार्य हुए हैं। बलिया को प्रदेश में 11वां स्थान मिला है, यहां कुल 99.42 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जबकि मऊ जनपद के विद्यालयों में 99.67 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं। इसे प्रदेश में 54वां स्थान मिला है।
कायाकल्प की रैंकिंग जारी हुई है। आजमगढ़ को प्रदेश में बेहतर स्थान मिला है। सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि ो जल्द से जल्द 19 पैरामीटर पर कार्य पूर्ण कर लें।- मनोज कुमार मिश्रा, एडी बेसिक आजमगढ़।