रिपोर्ट:अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल गांव में बाइक की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल गांव निवासी 55 वर्षीय बहादुर निषाद पुत्र नरेश निषाद रविवार की देर शाम को करीब आठ बजे गांव में कहीं से होकर पैदल अपने घर जा रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने पीछे से बहादुर को टक्कर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से परिवार के लोग बहादुर को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।